चलो-चलो साईं झूलेलाल के मेले में

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कोठी मीना बाजार मैदान में 3-4 अप्रैल को आयोजित होगा चेटीचण्द महोत्सव के तहत दो दिवसीय झूलेलाल मेला

आज हुआ आमंत्रण रथ का शुभारम्भ, मेला प्रारम्भ होने तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आमंत्रण रथ घूमकर देगा समाज लोगों को मेले का न्यौता

आगरा। कोठी मीना बाजार में 3-4 अप्रैल को चेटीचण्द महोत्सव के तहत आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय मेले के आमंत्रण रथ का  शुभारम्भ हुआ। मेला स्थल कोठी मीना बाजार से समाज के दिव्यांग व्यक्ति सुनील जसनानी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को मेले के प्रचार के लिए रवाना किया। आमंत्रण रथ मेला प्रारम्भ होने तक प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में समाज के लोगों को न्यौता देगा।
मेला कमेटी के संरक्षक हेमन्त भोजवानी, जयप्रकाश धर्मानी व मेला संयोजक सुनील करमचन्दानी ने बताया कि आज आमंत्रण रथ शाहगंज, आवास विकास, केदारनगर, मारुति एस्टेट, आनन्दपुरम, बोदला, जयपुर हाउस, प्रताप नगर में प्रमण करेगा। ललिता करमचंदानी की आवाज में समस्त शहरवासियों को भगवान झूलेलाल के भजनों के साथ हलो-हलो मेले में, झूलण  साईं जे मेले में… (चलो-चलो साईं झूलेलाल के मेले में) आमंत्रण दिया जाएगा। मेले का शुभारम्भ 3 अप्रैल को शाम पांच बजे होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूले एवं विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक व मेला संचालक हेमंत भोजवानी, संयोजक सुनील कर्मचन्दानी, सह संयोजक सूर्यप्रकाश मदनानी, श्याम भोजवानी, प्रदीप वनवारी,नरेश लखवानी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश धर्माणी, जे के भाई, सुन्दर चेतवानी हरीश लालवानी, बीडी दासवानी,मनोज भाटिया, सतीश मानवानी, सोनू मदनानी, महेश सोनी मनोहरलाल हंस, राजू लालवानी, लच्छू भाई, दिनेश कोडवानी मीडिया प्रभारी मनोज नोतनानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *