मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

आगरा। बीएस फार्म हाउस सेमरी का ताल देवरी रोड आगरा पर श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस पर व्यास पीठ पर विराजमान पूज्य भागवत किंकर परम श्रद्धेय पंडित श्री सौनेन्द्र कृष्ण शास्त्री “वत्सल जी महाराज” श्री धाम वृंदावन के मुखारविंद से कथा का श्रवण किया जा रहा है। पहले दिन प्रभु की भक्ति में लीन ईश्वरीय रसपान सभी भक्तों ने ग्रहण किया। बिहारी जी की जय जयकार राधे राधे की गूंज के बीच वृंदावन से आए म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने संगीतमई  प्रस्तुति दी ।परीक्षित बने
बनी सिंह चाहर, सीमा देवी। विशाल आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण हुआ। पवन सिंह चाहर द्वारा सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया गया।
मंगलवार को कथा दोपहर 1 से 5 बजे तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *