आगरा। आगरा कराटे स्कूल की बेल्ट परीक्षा सोमवार को ली गई ।इसका संचालन स्कूल के तकनीकी निदेशक सेंसई देवजीत घोष ने किया । बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में नेहा, काजल राजपूत, दीपिका, शगुन, गायत्री ,शिफा बख्श, मानवी,कुशल, पल्लवी, जवाहर सिंह,नीतू ने यलो बैल्ट प्राप्त की। अमीशा, वर्शी, अशोक सिंह को ओरेंज बाल्ट मिली। काव्यांश, ऋतु सिंह, पल्लवी जैन को ग्रीन, रूप सिंह, दिनेश चौहान, राम सिंह को ब्लू बैल्ट प्रदान की गयी। इस परीक्षा के दौरान विशेष तौर से निर्मल गोस्वामी, शरद कुमार,रूपेश अग्रवाल, नितिन सोलंकी,मनोज रावत, बृजेश निगम, अक्षत कुमार धाकरे,शाहनवाज़,नूर मोहम्मद उपस्थित रहें।