आगरा। नासिक (महाराष्ट्र) में 12 से 14 जुलाई तक आयोजित आर्मी स्पोर्टस कम्पनी की चयन प्रक्रिया में आगरा के ताइक्वान्डो खिलाड़ी मोहित बघेल का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया में मोहित ने 12 जुलाई को 30 मीटर स्प्रिन्ट रऩ, 800 मी रऩ,लोंग रेस,बास्केट बाॅल थ्रो, शटल रन,वर्टिकल जम्प की परीक्षा को पास किया।13 जुलाई को ताइक्वान्डो ट्रायल की 2 फाइट जीती।14 जुलाई को मेडिकल टेस्ट,फुल बाॅडी चैक अप की परीक्षा पास की।मोहित के पिता उदयवीर बघेल,माता रूबी बघेल हैं,उल्लेखनीय है कि मोहित ने हाल ही में मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल, में आयोजित 13वीं ओपन नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता व उत्तर प्रदेश, आगरा में आयोजित द्वितीय आगरा ओपन नेशनल ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।मोहित जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अंतर्गत यूनीवर्सल ताइक्वान्डो अकादमी, कालिन्दी विहार,टेढ़ी बगिया पर ताइक्वान्डो प्रशिक्षक शिवम कुमार गुप्ता से विगत दो वर्षों से ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मोहित के चयन पर जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा व सीईओ संगीता शर्मा ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ दीं।