आगरा। 66वीं अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका माध्यमिक विद्यालयी आगरा जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 9 से 11 नवम्बर तक एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम,सदर बाज़ार पर होगी। जिसका रंगारंग उद्घाटन बुधवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।उक्त प्रतियोगिता में पूरे आगरा जनपद के लगभग 200 से अधिक बालिकाए,350 से अधिक बालक एवं 50 से अधिक खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दौड,कूद एवं फेंक के माध्यम से विभिन्न आयु वर्गों में 20 प्रतिस्पर्धाएं खेली जाएगीं। बालिकाए अपने विद्यालयों के माध्यम से प्रतियोगिता में सीधे प्रतिभाग करेंगीं जबकि बालक 12 संकुलों/क्षेत्र के माध्यम से चयनित खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगें। 12 संकुल/क्षेत्र इस प्रकार हैंः- पूरब,पश्चिम,उत्तर दक्षिण,मध्य,बाह,फतेहाबाद, सैंया, खेरागढ़,अकोला,किरावली व एत्मादपुर।उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक,आगरा मनोज कुमार द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है,जो प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएगीं।उपरोक्त प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी आगरा में आयोजित होने वाली 66वीं माध्यमिक विद्यालयी मण्डलीय खेलकूद (एथलेटिक्स) प्रतियोगिता मेें प्रतिभाग करेंगें। इसमें दौड़ के साथ ही क्रासकंट्रीू, रिलेदौड़, तीन किलोमीटर की पैदलचाल प्रतियोगिता होगी। ऊंचीकूद, लंबीकूद, गोला, भाला, तश्तरी फेंक हेमर फेंक आदि स्पर्धाएं भी होगी।