आगरा में फॉर्मर रजिस्ट्री में 59% प्रगति, प्रदेश में 8वां स्थान, जिलाधिकारी ने दिए तेज़ी लाने के निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने मंगलवार को जनपद में चल रही फॉर्मर रजिस्ट्री की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा आगरा जिले में कुल 3,04,902 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष अब तक 1,79,744 किसानों की रजिस्ट्री पूर्ण की जा चुकी है। वर्तमान में प्रदेश का औसत 55.59 प्रतिशत है, जबकि आगरा 59 प्रतिशत के साथ राज्य में 8वें स्थान पर है।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्री का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। तहसीलवार समीक्षा में पाया गया कि सदर में 11,862, बाह में 21,055, एत्मादपुर में 17,103, फतेहाबाद में 18,964, खेरागढ़ में 25,705 तथा किरावली में 20,469 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री अभी शेष है।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाएं और रजिस्ट्री कार्य को निर्धारित समय में पूरा करें।

उन्होंने कहा कि फॉर्मर रजिस्ट्री किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उन्हें भूमि स्वामित्व, ऋण, बीमा, अनुदान और अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि मृतक, भूमिहीन और मिसमैच डेटा जैसे प्रकरणों को शीघ्र अद्यतन कर शुद्ध आंकड़े तैयार किए जाएं, ताकि कोई भी पात्र किसान लाभ से वंचित न रह जाए।

जिलाधिकारी बंगारी ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में फॉर्मर आईडी रजिस्ट्री शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने बताया कि एक बार फॉर्मर रजिस्ट्री होने के बाद किसानों को बार-बार ई-केवाईसी कराने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा किसान डिजिटल केसीसी लोन बिना दस्तावेजों के आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

फॉर्मर रजिस्ट्री से किसानों को फसल बीमा, आपदा राहत, न्यूनतम समर्थन मूल्य पंजीकरण और सरकारी सब्सिडी का लाभ पारदर्शी और सुगम तरीके से मिलेगा। साथ ही, संस्थागत खरीददारों से जुड़कर किसान अपनी फसलों का उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। रियल टाइम खतौनी अपडेट होने से किसानों का डाटा भी लगातार अप-टू-डेट रहेगा।

रिपोर्ट- शीतल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *