आगरा, 12 जनवरी।होली पब्लिक स्कूल,सिकन्दरा,आगरा के ऑडिटोरियम हॉल में 14 एवं 15 जनवरी को 39वीं उ0प्र0 राज्य ऑफिसियल जूनियर एवं सीनियर तथा ओपन सब-जूनियर,कैडेट बालक एवं बालिका – फाइट एवं पूमसे ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 300 से अधिक ताइक्वान्डो खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। समस्त खिलाड़ि़यों के रहने,खाने व पेयजलकी व्यवस्था आयोजन स्थल पर ही की गई है,ताकि खिलाड़ियों को परेशानी न हो,निर्णायकों की व्यवस्था विभिन्न होटलों में की गई है।
प्रतियोगिता पी0एस0एस0 (सेन्सर) व ई0एस0एस0 पर विभिन्न इलैक्ट्रॉनिक स्क्रीन की सहायता से की गई है ताकि खिलाड़ी,कोच एवं दर्शक लाइव स्कोर देख सकें। जिससे प्रतिभागी के साथ उचित एवं सही निर्णय हो सकें। उपरोक्त प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ व जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के सहयोग से किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 जनवरी सांय 4 बजे किया जाएगा।जबकि समस्त खिलाड़ियों का वजन 14 जनवरी को प्रातः10 बजे से लिया जाएगा। प्रतियोगिता वर्ल्ड ताइक्वान्डो के नियमानुसार खेली जाएगी। (उक्त प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग खिलाड़ी आगामी 27 से 29 जनवरी 2023 तक बरेली के सेक्रेड हार्ट स्कूल,इज्जत नगर में ताइक्वान्डो फैडरेशन आफ इण्डिया द्वारा आयोजित होने वाली 39वीं राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।)
होली पब्लिक स्कूल,सिकन्दरा,आगरा के इंग्लिश लैब में आयोजित प्रैस वार्ता मे जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा0एम0सी0शर्मा, शमी तोमर निदेशक (होली पब्लिक स्कूल) सचिव पंकज शर्मा,सी0ई0ओ0संगीता शर्मा,अभिषेक शर्मा,देश दीपक कुलश्रेष्ठ,करन वर्मा,आलोक,पारस कुमार,प्रदीप गौड़,सुदर्शन देवनाथ व तोशान्त कुमार आदि उपस्थित थें।