आगरा, 29 अक्टूबर। सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल डालने पर नगर निगम ने आज कार्रवाई कर 61500 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। चेतावनी दी गई है कि अगर चौबीस घंटे के अंदर सामान को सड़क से न हटाया गया तो उसे निगम जब्त कर लेगा।
लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण पर गंभीर रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सार्वजनिक स्थलों पर बिल्डिंग मेटेरियल रखकर बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। नियमों के उल्लंघन पर रोजाना ऐसे लोगों खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ताजगंज जोन स्थित राजपुर चुंगी उर्खरा रोड पर सड़क की पटरी पर सीएंडडी वेस्ट रखने पर पांच व्यक्तियों पर साढ़े बारह हजार रुपये, हरीपर्वत जोन के विजय नगर कालोनी में बिल्डिंग मेटेरियल बेचने वालों से तेरह हजार पांच रुपये, लोहामंडी जोन के दहतोरा मैं 11 हजार रुपएऔर सेक्टर 11 में 24500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा कलाल खेरिया, बसई मंडी, खेरिया मोड़ और चौपाटी के आसपास से अतिक्रमण हटवाये गये। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के अलावा सहायक अभियंता दीपांकर, अवर अभियंता पूनम, इंद्रजीत सिंह व पवन कुमार के अलावा एसएफआई मलखान सिंह, एसएफआई जितेंद्र कुमार, और एसएफआई राघवेंद्र और पुलिस बल भी मौजूद रहा।