Agra News: रावतपाड़ा की वैद्य गली के बदलेंगे दिन, नगर निगम ने जीर्णोंद्धार का बीड़ा उठाया

स्थानीय समाचार





आगरा। रावतपाड़ा में श्रीमनकामेश्वर मंदिर के पास स्थित वैद्य रामदत्त गली को धरोहर मानकर नगर निगम ने इसके जीरोद्धार का बीड़ा उठाया है। धन्वंतरि जयंती के अवसर पर यह नगर निगम की ओर से शहर वासियों को एक तोहफा है।

भगवान धन्वंतरि की जयंती पर रावतपाड़ा की वैद्य गली की वीरानी की ओर वरिष्ठ पत्रकार ब्रज खंडेलवाल ने up18news के माध्यम से सभी का ध्यान इस ओर खींचा था। नगर निगम में इसकी त्वरित प्रतिक्रिया हुई। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिया गौतम ने यहां का निरीक्षण कर  वैद्य रामदत्त शर्मा के वंशजों से बातचीत की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि उक्त गली के जीर्णोंद्धार के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। दीपावली के बाद गली की कमियों को दूर करने के लिए मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज धनवंतरी जयंती के अवसर पर यहां पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया।

उन्होंने बताया कि दरेसी नम्बर एक के एंट्री प्वाइंट पर लगी वैद्य रामदत्त शर्मा की नाम पट्टिका क्षतिग्रस्त हो गयी है। उसे जल्द ही बदलवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसएफआई आशुतोष वर्मा भी थे।

अपने शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। गली रामदत्त वैद्य भी इसी प्रकार की धरोहर है। उनके वंशज वैद्य वेदराम शर्मा, राममूर्ति शर्मा, रामनरेश शर्मा और रामप्रताप शर्मा आदि अपने बुजुर्गों की औषधिय परंपरा को आगे बढ़ाते हुए  भगवान धन्वंतरि के उद्देश्यों को पूरा कर रहे हैं।

– अंकित खंडेलवाल

नगर आयुक्त, आगरा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *