बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को मिले रोजगार की गारंटी: योगेश त्यागी

Press Release

आगरा: युवा शक्ति संगठन के बैनर तले एक छात्र संसद का आयोजन किया गया. यह छात्र संसद आगरा से तक़रीबन 15 किलोमीटर दूर ग्रामीण इलाके में संचालित उड़ान-100 एक्सपर्ट शिक्षण संस्थान में आयोजित की गई. छात्र संसद के दौरान सैकड़ों छात्र मौजूद रहे. इस मौके पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं ने बेरोज़गारी को सबसे बड़ी समस्या बताया. उनका मानना है कि उम्र तो लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन मौके नहीं मिल रहे हैं.

बता दें कि युवा शक्ति संगठन के बैनर तले पांच सूत्रीय मांगों को लेकर युवा जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत संगठन की ओर से जगह-जगह छात्र संसद और युवा संवाद का आयोजन किया जा रहा है. युवा शक्ति संगठन की ओर से एक पांच सूत्रीय मांग पत्र भी जारी किया गया है जिसमें विद्यार्थियों के लिए फ्री यात्रा की मांग के साथ 12वीं पास गरीब छात्रों के लिए ग्रेजुएशन के दौरान प्रतिमाह 8000 रुपये की प्रोत्साहन राशि और बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए रोजगार गारंटी स्कीम की मांग की गई है.

मांग पत्र

भारत में बेरोजगार युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, निश्चित ही यह सरकार और आने वाली पीढ़ी के लिए चिंता का कारण बनती जा रही है. आर्थिक मोर्चे पर सरकार बार बार एक उपलब्धि का जिक्र करती है. वो यह कि भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. सरकार के ये दावे पहली नजर में इंडियन इकॉनमी के आल इज़ वैल होने के संकेत देते हैं, लेकिन अँग्रेजी में एक कहावत है कि. ‘डेविल लाइज इन द डिटेल्स’ इस मामले में भी बात कुछ वैसी ही है. CMIE की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच 20-24 की एज ग्रुप में 44.3 फीसदी युवा बेरोजगार हैं. जबकि 25-29 वाले एज ग्रुप में बेरोजगार युवाओं की दर 14 फीसदी से ज्यादा है

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *