आगरा। सिंध प्रांत से ही प्रत्येक माह के चंद्र दर्शन के दिन भगवान झूलेलाल की पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर ताजगंज स्थित मंदिर में भगवान झूलेलाल की पूजा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी व मीडिया प्रभारी मेघराज डियालानी, ताजगंज पंचायत के शंकर लाल व हरीश कुमार मोटवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी ने बताया कि आज जेठ माह के चंद्र दिवस का विशेष महत्व है। आज के दिन से ठीक एक माह तक अगले चंद्र दिवस तक घरों में शुद्धता के साथ भगवान झूलेलाल की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, विशेषकर महिलाएं इस माह को शाकाहार भोजन के साथ साथ पूजा में भी बढ़कर भाग लेती हैं। बच्चों को भी अच्छे व धार्मिक संस्कार देने के लिए उन्हें भी पूजा में शामिल किया जाता है। इस माह में देश विदेश के लगभग सभी विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चे भी पूजा में शामिल किए जाते हैं। अगले माह के चंद्र दिवस पर महिलाएं तरह-तरह के पकवान व अन्य व्यंजन तैयार कर किसी जलाशय अथवा नदी किनारे अथवा वट-वृक्ष या पीपल के वृक्ष के नीचे एकत्रित होकर भगवान झूलेलाल व जल तथा वृक्ष की पूजा कर देश समाज व घर में सुख शांति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना के साथ वृत का परायण करती हैं। इस अवसर पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागन दास रामानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी,घनश्यामदास देवनानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी मेघराज डियालानी, किशोर बुधरानी , राज कोठारी, सुशील नोतनानी,अमृत माखीजा, जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, जय किशन बुधरानी, व सभी पदाधिकारीगण नें समाज के लिए मंगल कामना कर बधाई दी है।