एटा(आगरा)। एटा के बागवाला थाना क्षेत्र में बेहोशी की हालत में महिला को इलाज के लिए आगरा ले जाते समय मौत हो गई। मृतका के भाई ने ससुरालीजनों पर बहन की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसके पति की भी पांच माह पूर्व मौत हो चुकी है।
मैनपुरी के ग्राम नगला धोवा निवासी संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके बहनोई पवन कुमार की पांच माह पूर्व मौत हो चुकी है। उसकी 33 वर्षीय बहन प्रीति दो बच्चों के साथ घर पर रह रही थी। आरोप है कि जेठ, देवर और ननद ने उसकी बहन को खाने की चीज में जहर खिला दिया। बेहोशी की हालत में उसे मेडिकल कालेज से मंगलवार दोपहर आगरा रेफर किया गया था। रास्ते में बहन ने दम तोड़ दिया।मृतका के भाई का कहना था कि बहनोई की मौत के बाद से ही ससुरालीजनों द्वारा बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था। बागवाला के इंस्पेक्टर फूलचंद्र ने बताया कि हत्या के संबंध में मृतका के भाई और पिता रोशनलाल की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।