कासगंज में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज (आगरा)।  गोरहा के निकट ईको कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।  कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। गोरहा निवासी भगवान दास का 27 वर्षीय पुत्र कैलाश बाइक से जा रहा था। वह गांव से निकलकर गोरहा सोरों हाईवे पर आया था कि बरेली की ओर से आ रही  कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर वाहन चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया।

सहावर में जमीनी विवाद में किसान को गोली मार किया घायल।

थाना सहावर क्षेत्र के गांव मिडोल में खेत रखा रहे किसान को आरोपितों ने जमीनी विवाद के चलते गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया है। घायल का आरोपितों से एक वर्ष से जमीनी विवाद था।
गांव निवासी 40 वर्षीय ओमकार पुत्र चंदन सिंह बुधवार को अपने मक्का के खेत की रखवाली को गया था। जब वह खेत पर था तभी गांव के तीन लोग खेत पर आ पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते ओमकार को गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपित घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुन लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

सोरों में रहस्यमयी आग की  की  गुत्थी नहीं सुलझी

सोरों(कासगंज, आगरा)। सोराें  के गांव रायपुर में एक अप्रैल से दहशत का माहौल है। तीन सगे भाई बार-बार रहस्यमयी आग की घटना से पूरी तरह परेशान हैं। अंध विश्वास में धार्मिक अनुष्ठान भी किए, लेकिन रहस्यमयी आग की घटना बंद नहीं हुई। कन्हैया, भूप सिंह और विजेंद्र सगे भाई हैं। इनके घरों और घेर में आग लगने का सिलसिला एक अप्रैल से शुरू हुआ 11 अप्रैल से कुछ दिन के लिए सिलसिला थम गया, लेकिन पिछले कई दिनों से फिर बार-बार आग लग रही है। गुरुवार को दो बार घरों में आग लगी कपड़े और बाल्टी जल गई। तीनों भाई और उनके स्वजन आग बुझाने के लिए सारे प्रयास कर चुके हैं और अब हार थक कर बैठ गए हैं। अब प्रशासन ने कारण जानने के लिए 21 दिन बाद प्रयास शुरू किया है। दो नाइटविजन सीसीटीवी कैमरे वन विभाग के माध्यम से लखीमपुर खीरी के फारेस्ट रेंज से मंगा लिए हैं जो गांव में लगाए जाने की तैयारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *