फसल में पानी देने के दौरान पड़ोस के खेत में लगे तारों से लगा करंट, किसान की मौत

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 15 फरवरी। । गेहू की सिंचाई कर रहे किसान को पड़ोस के खेत के तारबंदी में लगे तारों से हाथ छूने से करंट लग गया जिससे किसान की मौके पर मौत हो गयी। इस घटना से जहां किसान के परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।जानकारी के अनुसार टीकतपुरा निवासी किसान अमरीश पुत्र चेतराम उम्र 27 वर्ष मंगलवार शाम करीब चार बजे अपने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पडोसी गांव मैदीपुरा स्थित अपने खेत में गेहू की फसल की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान पडोसी खेत में बेसहारा पशुओं से फसल की रखवाली को लगे बैट्री करंट से चलने वाले तारों से हाथ छू गया।जिससे किसान को भीषण करंट लग गया।

आस पास खेत में काम कर रहे अन्य किसानों ने आकर देखा और परिजनों को सूचना दी लेकिन तब तक किसान की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के रिश्तेदार करकोली निवासी महेश चंद्र ने आरोप लगाया कि तारबंदी में विद्युत करंट लगाया गया था। जिससे किसान की मृत्यु हुई है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम का लिये भेज दिया।बता दें कि मृतक किसान तीन भाइयों मे सबसे बडा था। अपने पीछे एक बेटी को छोड गया है। थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गिरीश चन्द्र राजपूत ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *