आगरा, 14 फरवरी। एत्मादउद्दौला क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर बस चालकों ने वेतन न मिलने के विरोध में आज मंगलवार को हड़ताल कर दी। सैकड़ों की संख्या में चालक चार्जिंग बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर बैठ गए और विरोध जताने लगे। उनका आरोप है कि जो कंपनी इन बसों को संचालित करती है, उसने करीब दो से तीन महीने का वेतन चालकों को नहीं दिया है। कई बार बात करने पर जब कोई समाधान नहीं निकला तो आखिरकार उन्हें हड़ताल पर बैठना पड़ा। यह सभी चालक शहर में करीब 96 इलेक्ट्रिक बस चलाते हैं। इन बसों को चलाने के लिए प्राइवेट कंपनी कंपासी द्वारा करीब 240 चालकों को हायर किया गया है। अलग-अलग शिफ्ट में यह सभी चालक इलेक्ट्रिक बस चलाते हैं।