अक्षय तृतीया पर शादी समारोहों की धूम

उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान स्थानीय समाचार हरियाणा हिमाचल प्रदेश

आगरा। अक्षय तृतीया का पर्व मंगलवार को मनाया जाएगा। पिछले दो साल कोरोना संक्रमण को लेकर रही बंदिश इस बार न होने की स्थिति में शादी समारोहों की धूम रहेगी। वहीं मान्यता के अनुरूप लोगों ने सोना खरीद की भी तैयारी की है। पर्व को लेकर सोमवार को बाजार में पूरे दिन रौनक रही। हजारों की संख्या में युवक और युवतियां आज ही के दिन शादी के बंधन में बंधे।यहां बता दें कि अक्षय तृतीया पर्व बिना मुहूर्त शादियों के लिए शुभ दिन माना जाता है। वहीं इस पर्व पर सोना खरीदने की भी मान्यता है। पिछले दो साल अक्षय तृतीया का पर्व कोरोना संक्रमण के कारण औपचारिक ही रहा। इस बार अक्षय तृतीया पर्व पर सर्राफा बाजार को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। वहीं यह दिवस बड़े सहालग के रूप में दिखाई दे रहा है। शहर ही नहीं बल्कि कस्बा तथा देहात क्षेत्रों में भी शादी समारोहों की धूम है। ऐसा कोई विवाह स्थल नहीं है, जिसमें आज के दिन शादी समारोह नहीं हो रहा हो। शादियों के कारण यातायात की समस्या तो है ही। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन भी चुस्ती फुर्ती दिखा रहा है। हालांकि कुछ लोग तो समय से पहले ही घरों से निकले, जिससे कि वे समय से शादी समारोह में पहुंच सकें। यातायात पुलिस के लिए भी यह दिन किसी चुनौती से कम नहीं रहा है। यही नहीं अक्षय तृतीया वाले दिन शादी समारोहों के अलावा परशुराम जयंती के कार्यक्रम भी विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए हैं ।जिनको लेकर भी भीड़भाड़ में इजाफा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *