लखनऊ के फेमस नाइट क्लब में छलकते जामों के बीच हो रहे मुजरे का वीडियो वायरल

Crime

लखनऊ। सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर यकीनन आपको उन फिल्मों का सीन नजर आ जाएगा। जिसमें छलकते जामों के बीच में मुजरा दिखाया जाता था, लेकिन यह नजारा कोई अस्सी के दशक की फिल्मों का नहीं बल्कि 2024 का और नवाबों के शहर लखनऊ के एक नाइट क्लब का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है चारो तरफ कई लोग बैठे हुए है और बीच में एक महिला मुजरा करती नजर आ रही है। वहीं कुछ लोगो के  हाथों में शराब के गिलास भी नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो राजधानी लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र एक फेमस नाइट क्लब का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो का सोशल मीडिया में जमकर विरोध किया जा रहा है। वीडियो में कथित रुप से कुछ लोग शराब पीते हुए भी नजर आ रहे हैं।

आबकारी विभाग ने कार्ऱवाई करते हुए क्लब को सील करते हुए लाइसेंस रद्द

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सब्मिट बिल्डिंग में लॉर्ड ऑफ ड्रिंक लाउंज में मुजरे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई। शराब परोसने का वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग ने कार्ऱवाई करते हुए क्लब को सील करते हुए लाइसेंस रद्द कर दिया है।

-agency

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *