आगरा।आज जनपद आगरा में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्ररेट, आगरा एवं कपिल देव सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आगरा के निर्देशानुसार स्कूली वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। यह जानकारी सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने देते हुए बताया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत सेंट पीटर्स स्कूल, गायत्री पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास स्कूली वाहनों को चेक किया गया तथा चेकिंग के दौरान ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा एवं अनाधिकृत वाहन से बच्चों को लाने-ले जाने के प्रयोग करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। अभियान में 34 वाहनों के चालान किये गये, जिनका प्रयोग स्कूली बच्चों को लाने-ले-जाने में किया जा रहा था। उन्होंने बताया है कि ऐसे वाहनों के विरूद्ध धारा-53 के अन्तर्गत पंजीयन निलम्बन की कार्यवाही एवं धारा-19 के अन्तर्गत चालक के लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को ऑटोरिक्शा, ई-रिक्शा एवं अनाधिकृत वाहन से स्कूल न भेजे।उक्त संयुक्त अभियान में परिवहन विभाग से शिव कुमार मिश्र, यात्रीकर अकारी आगरा एवं यातायात पुलिस विभाग से संजीव कुमार गौतम, यातायात निरीक्षक उपस्थित रहें।