आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को आगरा दौरे के दौरान सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन’ यानी ‘जी राम जी’ अधिनियम 2025 को लेकर विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि यह विरोध राम नाम से नफरत का परिणाम है, इसी वजह से विपक्ष इस कानून का विरोध कर रहा है।
विकसित भारत का रोडमैप है ‘जी राम जी’ अधिनियम
डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘जी राम जी’ अधिनियम विकसित भारत का स्पष्ट रोडमैप है। जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, तब तक न उत्तर प्रदेश विकसित बनेगा और न ही देश। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सिर्फ इसलिए इस अधिनियम से असहज है क्योंकि इसके नाम में ‘राम’ शब्द शामिल है।
राम नाम से चिढ़ क्यों? विपक्ष पर सीधा सवाल
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सभी सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस, सपा, टीएमसी, डीएमके और आरजेडी को राम नाम से आपत्ति क्यों है, यह वही जानें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केवल स्पेलिंग में ‘राम’ शब्द आने से ही ये मनरेगा के नए अधिनियम से नफरत करने लगे हैं।
सपा पर तंज: अपने विधायक संभाल नहीं पा रही पार्टी
हाल ही में सपा द्वारा भाजपा के ब्राह्मण विधायकों को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिए जाने पर केशव मौर्य ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सपा में अकाल पड़ा है। उनके विधायक भाजपा में आना चाहते हैं, लेकिन भाजपा उन्हें लेना नहीं चाहती।
अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार
डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार चुनाव में हार के बाद वे पूरी तरह बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि 2027 में सरकार बनाने के मुंगेरी लाल के सपने देखे जा रहे थे, लेकिन 2024 में मिली कुछ सीटों का भ्रम हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार की जनता ने तोड़ दिया।
पीडीए की हवा निकल चुकी: केशव मौर्य
केशव मौर्य ने कहा कि पीडीए अब ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ बनकर रह गई है। बिहार चुनाव में पीडीए लेकर गए, लेकिन न प्रत्याशी था और न ही कोई असर। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव बेगानी शादी में अब्दुल्ला की तरह वहां पहुंच गए।
टीएमसी पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप
पश्चिम बंगाल में जांच एजेंसियों के विरोध पर डिप्टी सीएम ने कहा कि टीएमसी सत्ता से जा रही है और भाजपा आ रही है, इसी डर से पार्टी बौखलाई हुई है। उन्होंने कहा कि किसी मुख्यमंत्री को जांच में हस्तक्षेप करना शोभा नहीं देता। ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हस्तक्षेप कर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रही हैं।
विनय कटियार के बयान पर नो कमेंट
विनय कटियार के अयोध्या से चुनाव लड़ने के बयान पर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना उनका कार्य नहीं है। भाजपा में संसदीय बोर्ड यह तय करता है कि कौन, कहां से चुनाव लड़ेगा। अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
