अमर शहीद, हेमू कालाणी जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 21 जनवरी। सिन्धी शक्ति संगठन खेरिया मोड़ द्वारा हर साल की भाँति हेमू कालाणी चौक सदर तहसील चौराहे (पुलिस लाइन) पर आज अमर शहीद हेमू कालाणी जी की प्रतिमा पर सिन्धी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी द्वारा पुष्प अर्पित कर, ज्योति जलाकर श्रद्धांजलि दी और उनके चरणों में नमन कर उनको याद किया गया। आगरा के सर्व समाज के सभी सम्मानित व्यक्तियों, राष्ट्र प्रेमियों, समाजसेवियों एवं पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर फल वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाया।

सिंधी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी ने बताया कि अमर शहीद हेमू कालाणी जी ने अपनी फाँसी के दिन,अपने हाथों में भगवद गीता की एक प्रति के साथ मुस्कुराते हुए पूरे रास्ते गुनगुनाते हुए फांसी पर हंसी खुशी चढ़ गये । उनके अदम्य साहस एवं उल्लास ने तो पूरे सिंधवासियों में ही स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने के लिए जोश भर दिया था। कालाणी जी से उनकी अंतिम इच्छा बताने को कहा तब उन्होंने अपने गले में फंदा कसने से पहले कामना की कि ब्रिटिश अधिकारी सहित उनके आसपास के सभी लोग राष्ट्रवादी नारे लगाएं। अध्यक्ष जी ने कहा कि सिंधी समाज के युवाओं को हेमू कालाणी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुशील नोतनानी,परमानन्द अवतानी,मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, रोहित आय लानी,जगदीश डोडानी, महेश सोनी, भजन लाल प्रधान , हेमंत नोतनानी, उमेश पेरवानी, हरीश मोटवानी, राजकुमार शीरनानी, वसु लालवानी, वंश नोतनानी, मनोज खेमानी, राजकुमार नोतनानी, दीपक खेमानी, सनी गेमलानी ,अनिल नोतनानी, सुरेश कल्याणी, जय किशन,पुनीत चांदानी , ईश्वर नोतनानी, मेघराज चांदानी,अंश, नवन, लक्ष्य, तेजस आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *