आगरा, 21 जनवरी। भारत देश को फिरंगी सरकार की बेड़ियों से मुक्ति दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले युवा क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी का 80 वां बलिदान दिवस पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूज्य सिंधी जनरल पंचायत व सिंधी युवा मंच शाहगंज के तत्वावधान में शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर मनाया गया। भारत सरकार में राज्य मंत्री आगरा के सांसद एस पी सिंह बघेल ने अमर शहीद हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डाला ।उन्हे सच्चा देश भक्त बताया।श्री सोमनाथ धाम के मठ से पधारे योगी रूद्रनाथ ने शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हेमू कालानी से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। समाजसेवी हेमंत भोजवानी ने बताया कि बहुत संघर्ष के बाद वर्ष 1999 में हमारी संस्था द्वारा प्रतिमा लगाई गई थी। 21जनवरी को बलिदान दिवस 23 मार्च को शहीद का जन्मदिवस मनाया जाता है। आज के अवसर पर पंडित भूपेंद्र शर्मा, जयप्रकाश धर्मानी, कन्हैया सोनी, सूर्यप्रकाश, सुनील करमचंदानी, नरेश लखवानी, डॉ आनंद राय, भोजराज लालवानी, तुलजाराम, के लाल त्रिलोकानी, प्रदीप वनवारी, चिम्मन पेरवानी, सुंदरलाल चेतवानी, संजय नोतनानी, मनोज नोतनानी, लक्ष्मण कल्यानी, उमेश पेरवानी, सुखदेव गिदवानी, जितेंद्र पमनानी, लालचंद मोटवानी, घनश्याम हेमलानी, राकेश जाटव, घनश्याम मुलानी, जीवतराम, प्रकाश दरयानी, दौलतराम साधवानी, हरीश लालवानी, राजकुमार सीरनानी, मोहन धर्मानी, सुनील मानवानी, सीतलदास, प्रकाश मंगवानी, लक्ष्मणदास, किशनलाल खन्ना, हीरालाल त्यागी, मोतीराम जी, हरीश टहलियानी, मोहनलाल बोधवानी, टेकचंद सुखलानी, गणेशलाल आहूजा, जय पुरसनानी, राजकुमार पंजुमल, कन्हैया व ईश्वर पारवानी, भजन मखीजा, अनिलकुमार, जयप्रकाश रामानी, राजू भाई,ललित सजनानी, हीरालाल वाधवानी, विजय भाटिया, रितेश कुमार, घनश्याम खेमानी, नरेन्द्र (नानू), अमित लालवानी, कमल सोनी, सन्नी ग्यामलानी, वासुदेव आदि मौजूद रहे। संचालन नरेश लखवानी ने किया। जयप्रकाश धर्मानी व कन्हैया सोनी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फल वितरण किऐ गऐ धन्यवाद हेमंत भोजवानी ने किया।