आगरा, 17 फरवरी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश खेल भवन लखनऊ के अधीन प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित विभिन्न खेलों के आवासीय क्रीडा छात्रावासों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत बालक/बालिकाओं को प्रवेश दिये जाने संबंधी जिला/मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स निम्न तिथियों में एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम, आगरा पर प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किये जायेगें। शासनादेशानुसार जिला/मण्डल स्तर पर चयन हेतु चयन समिति का गठन किया जाना आवश्यक है। उक्त चयन ट्रायल्स में फिजिकल टैस्ट हेतु निम्नानुसार चयन समिति गठित की जाती है।
श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीड़ाधिकारी (चयन ट्रायल्स पर्यवेक्षक), सुश्री कल्पना चौधरी, अंशकालीन मानदेय एथलेटिक्स प्रशिक्षिका (चयन-ट्रायल्स प्रभारी), हरदीप सिंह, पावरलिफ्टिंग प्रशिक्षक, मनीश कुमार वर्मा, अंश० मानदेय बास्केटबाल प्रशिक्षक, हेमन्त भारद्वाज, अंश० मानदेय वालीबाल प्रशिक्षक, योगेश कुमार वर्मा, अंश० मानदेय फुटबाल प्रशिक्षक, जावेद, अंश० मानदेय जिम्नास्टिक्स प्रशिक्षक, श्रीमती सुमन सिंह, अंश० मानदेय तलवारबाजी प्रशिक्षिका, श्रीमती शशी प्रभा, अंश०मानदेय कबड्डी प्रशिक्षिका, हिमांशु मित्तल, अंश० मानदेय शूटिंग प्रशिक्षक, रघुनाथ यादव, अंश० मानदेय ताइक्वाण्डो प्रशिक्षक, अनुज कपूर, अंश० मानदेय बैडमिन्टन प्रशिक्षक, पुष्पेन्द्र सिंह, अंश० मानदेय कुश्ती प्रशिक्षक, हार्दिक पालीवाल, खेलों इण्डिया सेन्टर टेबल टेनिस प्रशिक्षक, मो०खलील, अंश० मानदेय हाकी प्रशिक्षक।
उक्त चयन समिति को निर्देशित किया जाता है कि वे सम्बन्धित खेलों का फिजिकल / स्किल टेस्ट चयन ट्रायल्स समय से सम्पन्न कराकर फिजिकल चार्ट एवं आवेदन फार्म कार्यालय में उपलब्ध करायें। साथ ही निम्न खेलों के प्रशिक्षकों को इस आश्य से कि चयन ट्रायल्स सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी (बालक वर्ग) के जिला ट्रायल 20 फरवरी को, मंडलीय ट्रायल 27 फरवरी को, जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी (बालिका वर्ग) के ट्रायल 22 को जिला, 1 मार्च को मंडलीय ट्रायल होंगे। वॉलीवाल, फुटबाल, बैडमिन्टन टेबुल टेनिस, (बालक वर्ग) ट्रायल 20 फरवरी को जिला स्तरीय तथा 27 फरवरी को मंडल स्तरीय ट्रायल होंगे। वॉलीवाल, फुटबाल, बैडमिन्टन टेबुल टेनिस, (बालिका वर्ग) के जिला ट्रायल 22फरवरी को, मंडलीय एक मार्च को होंगे। क्रिकेट ट्रायल 21 और 28 फरवरी को होंगे। कबड्डी, बास्केटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स (बालक वर्ग) के ट्रायल 24 फरवरी और मंजडलीय 2 मार्च को होंगे। कबड्डी, बास्केटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स (बालिका वर्ग) के ट्रायल 25 फरवरी और तीन मार्च को होंगे। बाक्सिंग,जूडो, हैंडबाल बालकों के ट्रायल 24 फरवरी और दो मार्च को होंगे। हैंडबाल बालिका ट्रायल 25 फरवरी को तथा 3 मार्च को होंगे।
तैराकी/जिम्नास्टिक खेलों के चयन ट्रायल्स में वही बालक/बालिका भाग लेने के पात्र होगें जिनका जन्म 01-04-2013 से पूर्व न हुआ हो तथा अन्य खेलों में बालक/बालिका का जन्म दिनांक-01-04-2010 से पूर्व का नहीं होना चाहिए।
नोटः- फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण बालक / बालिकाओं का ही संबन्धित खेल प्रशिक्षक / नामित चयनकर्ता द्वारा स्किल टेस्ट लिया जायेगा। यह आदेश क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा द्वारा जारी किये गये हैं।