आगरा।अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण), अजय कुमार सिंह ने अवगत कराया हैं कि आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्षतापूर्ण एव शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपको निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकरियों को दिनांक 15 दिसंबर को सूरसदन प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। समस्त निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकरी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 से अनुरोध है कि वह प्रशिक्षण के समय से एक घण्टा पूर्व सूरसदन प्रेक्षागृह में पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें तथा प्रशिक्षण सामग्री प्राप्त कर प्रशिक्षण मे प्रतिभाग करें।