आगरा। समाज के प्रत्येक वर्ग तक संवाद और सहायता पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए आगरा डेफ एनेबल सोसाइटी द्वारा आगरा पुलिस आयुक्तालय के सहयोग से आयोजित बेसिक इंडियन साइन लैंग्वेज (ISL) प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिसकर्मियों को भारतीय सांकेतिक भाषा का बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, ताकि वे मूक-बधिर नागरिकों के साथ सहज और प्रभावी संवाद स्थापित कर सकें।
प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागियों को दैनिक संवाद, सार्वजनिक सहायता और आपातकालीन परिस्थितियों में प्रयोग होने वाले आवश्यक संकेतों का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षकों ने व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से यह सिखाया कि कैसे एक छोटा सा संकेत भी किसी मूक-बधिर व्यक्ति की मदद कर सकता है।
कार्यक्रम दो बैचों में आयोजित किया गया, जिसमें थाना ताज सुरक्षा, थाना ताजगंज, थाना एकता और थाना पर्यटन से कुल 80 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए समाज के श्रवण बाधित वर्ग की आवश्यकताओं को गहराई से समझने का प्रयास किया।
आयोजकों ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल पुलिस तंत्र में समावेशन और सुगम्यता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है। आगरा डेफ एनेबल सोसाइटी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
