प्रशिक्षु आईएएस बैच 2023 ने किया सिकंदरा साइट सी का भ्रमण

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा 4 जनवरी। जिलाधिकारी, आगरा के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशों के क्रम में 17 प्रशिक्षु आईएएस द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साईट-सी का भ्रमण यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबन्धक सी.के. मौर्य द्वारा कराया गया। ये सभी 2023 बैच के आईएएस है जो शीत कालीन स्टडी टूर भारत दर्शन के दौरान आगरा आए थे।सभी प्रशिक्षुओं को भूखण्ड संख्या सी-33 औद्योगिक क्षेत्र सिकन्दरा साईट-सी में संचालित सगारी लैदर फुटवियर प्रा०लि० में उद्योग लगाने, उत्पाद वस्तु बनाने से मैनुफैक्चरिंग तक की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी पी०के० गुप्ता, निदेशक एवं अक्षत पचौरी, डेवलपमेन्ट मैनेजर द्वारा विस्तृत रूप से दी गई तथा निदेशक सचिन राजपाल के मार्गदर्शन में केन्द्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान का भी भ्रमण कराया गया। उक्त संस्था द्वारा उद्योग के लिए कुशल कारीगरों को तैयार कर जूता बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है ,यह भारत सरकार का उपक्रम है। यहाँ से छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर उक्त कम्पनी के माध्यम से रोजगार प्राप्त करते है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं केन्द्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अपने-अपने विभाग का प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। सी. के. मौर्य , क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, आगरा द्वारा यूपीसीडा तथा उसके विस्तार एवम योजनाओं के संबध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षु आईएएस यूपीसीडा एवं सगारी लैदर फुटवियर प्रा०लि० की ओर से आभार प्रकट किया गया।भ्रमण के दौरान एवं सीएफटीआई में प्रस्तुतीकरण के दौरान सी. के. मौर्य, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, आगरा, मुकेश कुमार, सहायक प्रबन्धक (सिविल), यूपीसीडा, आगरा, ईश्वर सिंह, सहायक निदेशक, सी.एफ.टी.आई. मुकेश चन्द्र उपाध्याय, कार्यालय अधीक्षक, अभिषेक वर्मा, राजदीप गुप्ता, सगारी लैदर फुटवियर प्रा०लि० के कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे।प्रशिक्षु आईएएस के इस दल में अमित गुप्ता,अनिरुद्ध पांडे ,अंजीत सिंह,अंकित कुमार जैन,अर्पिता अशोक ठुंबे, आयुषी जैन,माधव भारद्वाज,मोहम्मद इरफान,नमनीत सिंह, नयन गौतम,नितिन सिंह,प्रसन्न जीत कौर,पूजा मीणा,राहुल श्रीवास्तव, सक्षमा, श्रेयांशी जैन,स्मृति मिश्रा शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *