मंडलायुक्त से मांगः ताजमहल के पास एडीए अपनी कार्रवाई रोके

Exclusive उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली/ NCR मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान स्थानीय समाचार

रविवार को केंद्रीय मंत्री बघेल से मिलेंगे ताजगंज के व्यापारी
आगरा। ताजमहल के आसपास पांच सौ मीटर क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियां बंद करने के सुप्रीमकोर्ट के आदेश को लेकर ताजगंज के निवासी परेशान हैं। उन्होंने इन आदेशों के अनुपालन में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा की जारही कार्रवाई को रोकने की मांग मंडलायुक्त अमित गुप्ता से की है।
ताजगंज क्षेत्र के व्यापारी शनिवार को मंडलायुक्त से मिले। उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गयी है कि एडीए द्वारा दुकानों का सर्वे आदि जो कार्रवाई की जा रही है। उसे फिलहाल रोका जाए। इस मामले को लेकर व्यवसायी भी सुप्रीमकोर्ट की शरण में जाएंगे। उन्होंने मंडलायुक्त से मांग की है कि उन्हें सुप्रीमकोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए एक सरकारी वकील उपलब्ध कराया जाए। जिससे कि वे अपना पक्ष न्यायालय में रख सकें। तब तक एडीए की कार्रवाई को रोका जाए।
ताजगंज के व्यापारियों ने घोषणा की है कि वे रविवार को दुकानें एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल से मुलाकात करेंगे। इसके लिए सभी व्यापारी पुरानी मंडी चौराहे पर सुबह दस बजे इकट्ठे होंगे, वहां से चलकर 11 बजे मंत्री के आवास पर पहुंचेंगे। जहां अपनी मांग रखेंगे। जिससे कि उनका मामला दिल्ली तक पहुंच सके। इन दिनों ताजगंज के व्यापारी पूरी तरह परेशान हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि इन हालातों में उन्हें कैसे राहत मिलेगी। जिससे कि रोजीरोटी का संकट खड़ा न हो। वैसे ताजमहल के आसपास प्रतिबंध का यह मामला काफी पुराना है। तब यह मामला शांत हो गया था। अब फिर से न्यायालय के आदेश के बाद यह मामला उछला है। जिसको लेकर ताजगंज के लोग परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *