एकजुटता बनाए रखेंगे, ईमानदारी से करेंगे कारोबार, व्यापारी उत्पीड़न पर सभी साथ मिलकर करेंगे संघर्ष
आगरा। नववर्ष के लिए व्यापारियों ने एकजुटता का संकल्प लिया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे ईमानदारी से कारोबार करेंगे। यदि किसी व्यापारी का उत्पीड़न होता है तो सभी मिलकर संघर्ष करेंगे। सामाजिक सरोकारों के कार्यों से अधिक जुड़ेंगे।उल्लेखनीय है कि आगरा व्यापार मंडल की स्थापना को 50 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर संगठन के कार्यक्रम में सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गईं। संगठन की स्थापना करने वाले संस्थापकों को इस मौके पर नमन किया गया। व्यापारी आंदोलनों में शहीद हुए साथियों को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
संगठन के जिलाध्यक्ष गिर्राज किशोर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में गागन दास रमानी,चंद्र प्रकाश सोनी, राजकुमार गुरनानी, दीपक शर्मा, मेघराज दियालानी, डीसी मित्तल, किशोर बुधरानी, स्वदेश अग्रवाल, सुनील जैन, रोहित अयलानी,अनुराग गोयल, कमल छाबरिया,अमृत मखीजा, सुशील नोटनानी ,जय प्रकाश केशवानी, राजेंद्र कुमार, सुलेमान आदि मौजूद थे। सभी ने एकजुटता का संकल्प लिया।