आगरा,31 दिसंबर।जिला सूचना अधिकारी, आगरा शीलेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा कार्यालय, उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में क्लीनर के पद पर तैनात श्रीमती द्रोपती देवी को अपनी अधिवर्षता आयु 60 वर्ष पूर्ण कर लेने पर सेवानिवृत्त किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी व अपर जिला सूचना अधिकारी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा उन्हें फूल-माला पहनाकर व शाल ओढाकर श्रीमती द्रोपती देवी का भव्य रूप से स्वागत व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
उक्त अवसर पर जिला सूचना अधिकारी की पत्नी श्रीमती मधु , अपर जिला सूचना अधिकारी चाँद मियाँ, प्रचार सहायक नवीन कुमार सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर चन्दन कुमार भारती, वाहन चालक गौरव वर्मा, मददगार कोमल सिंह, चपरासी अंकित महामना एवं चौकीदार सत्यदेव सहित सेवानिवृत्त हो रहीं कर्मचारी श्रीमती द्रोपती देवी के समस्त परिवारजन आदि उपस्थित रहे।