– ‘हेमू कालानी’, हिंग्लाज माता, बांके बिहारी जी की झांकी रहेगी विशेष आकर्षण
– पंजाब का मशहूर बैंड, ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ मंडली भी देगी लाइव परफॉरमेंस
आगरा। एक अप्रैल को निकलने वाली भगवान झूलेलाल जयंती की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन को लेकर सिंधी समाज में खासा उत्साह है। भव्य शोभायात्रा में तीन दर्जन झांकियां निकलेंगी।दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में हुई सिंधी सेंट्रल पंचायत और जय झूलेलाल मेला कमेटी की बैठक में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। दो दर्जन से अधिक मोहल्ला पंचायतों के प्रतिनिधि इस दौरान मौजूद रहे।
जय झूलेलाल मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि करीब तीन दर्जन झांकियां विभिन्न मोहल्ला पंचायतों से निकलेंगी, जो घटिया पहुचेंगी। यहां से संयुक्त शोभायात्रा निकाली जाएगी। जय झूलेलाल मोहल्ला पंचायतों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे झांकियों को एक अप्रैल को अपराह्न चार बजे तक घटिया पहुंचाना सुनिश्चित करें। शोभायात्रा में दस बैंड और आठ डीजे शामिल होंगे। एटा और मथुरा से ‘हरे रामा-हरे कृष्णा’ की मंडली शामिल होगी और लाइव शो करते हुए शोभायात्रा में चलेगी। विभिन्न पदाधिकारियों को शोभायात्रा के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं। बैठक में बताया गया कि शोभायात्रा में ऊंट और घोड़े भी शामिल होंगे। ‘वीर हेमू कालानी’, हिंग्लाज माता, मनकामेश्वर नाथ फूलों का डोला और बांके बिहारी जी की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। मुख्य झांकी में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा बग्गी पर निकलेगी। पंजाब के महशूर बैंड को भी आमंत्रित किया गया है।बैठक में मुख्य संरक्षक जीवतराम करीरा, गागनदास रामानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, रोचीराम नागरानी, नंदलाल आयलानी, परमानंद आतवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जयरामदास होतचंदानी, अशोक कोडवानी, सुशील नौतनानी, दौलत राम खूबनानी, भजनलाल प्रधान, जगदीश डोडानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, लक्ष्मण गोकलानी, अशोक पारवानी, जयप्रकाश केसवानी, राजकुमार गुरनानी, जयकिशन बुधरानी, हरीश टहलयानी, अशोक चावला, अशोक गोकानी, गन्नू भाई, रामचंद्र छाबड़िया, दीपक आतवानी, राजा नागरानी,जीतेन्द्र पमनानी, योगेश रखवानी आदि मौजूद रहे।