आगरा।गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आजादी का अमृत महोत्सव पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन, आगरा के तत्वावधान में “गांधी जयन्ती पर दिनांक 02 अक्टूबर को क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा द्वारा 05 कि०मी० ओपन वाक रेस का आयोजन किया जा रहा है। यह रेस दो वर्गों ओपन पुरुष एवम् महिला वर्ग में आयोजित की जायेगी। रेस 02 अक्टूबर को प्राप्त 6.30 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारंभ होगी। विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। वाक रेस में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी प्रातः 6.00 बजे तक स्टेडियम पर पहुँचे। वाक रेस स्टेडियम, आगरा के मैदान में करायी जायेगी। प्रतिभागी खिलाड़ियों हेतु प्रविष्टि निःशुल्क हैं।यह जानकारी क्रीड़ा अधिकारी, आगरा मण्डल, सुनील चन्द्र जोशी ने दी ।