लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में सनसनी: युवती और उसके साथियों ने छात्र को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

Crime

लखनऊ एमिटी यूनिवर्सिटी के बीएम एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र की पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक युवती अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को कार में बंधक बनाया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को भद्दी गालियां भी दीं। जब इतने से दिल नहीं भरा तो आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना 26 अगस्त की बतायी जा रही है। पीड़ित छात्र का नाम शिखर केसरवानी है, जिसके बाएं पैर का ऑपरेशन हुआ था और वह छड़ी के सहारे चलता है। मकबूलगंज निवासी शिखर के पिता मुकेश कुमार केसरवानी के अनुसार, उनका बेटा शिखर एमिटी यूनिवर्सिटी में बीएम एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसका हाल ही में एक एक्सीडेंट हुआ था। जिसकी वजह से वह कॉलेज नहीं जा रहा था, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर 26 अगस्त को कॉलेज गया था।

पीड़ित के पिता ने बताया कि शिखर का दोस्त सौम्य सिंह यादव उसे लेने आया था और दोनों कार से कॉलेज पहुंचे थे। इस दौरान पार्किंग में कार खड़ी करने के बाद दोनों क्लास के लिए जा रहे थे, तभी आरोपी युवती जान्हवी मिश्रा अपने साथियों आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ पहुंचती है। आरोप है कि जान्हवी और उसके साथियों ने पहले से ही छात्र के खिलाफ योजना बना रखी थी। गाड़ी में बैठते ही जान्हवी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

पीड़ित के पिता ने कहा कि शिखर ठीक से चलने में असमर्थ था इसका फायदा उठाकर जान्हवी और उसके साथियों ने उसे मारा-पीटा और धमकी दी। आरोपियों ने शिखर को 50 से 60 थप्पड़ जड़े और उसका वीडियो भी बनवाया। जिसके बाद वीडियो कालेज में वायरल कर दिया, इस घटना से शिखर डिप्रेशन में चला गया। पूरा दिन काम छोड़कर उसका ध्यान रखना पड़ रहा है।

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि छात्र के पिता मुकेश कुमार केसरवानी की तहरीर पर युवती समेत साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही विवाद का सही कारण पता लगा सकेगी।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *