देवी राम अग्रवाल स्मृति हॉकी प्रतियोगिता के महिला और पुरुष वर्ग के खिताबी मुकाबले गुरुवार को

SPORTS उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा। तृतीय स्वर्गीय देवी राम अग्रवाल स्मृति हॉकी प्रतियोगिता के पांचवे दिन  आज सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला महिला वर्ग में अलीगढ़ बनाम हरदोई के मध्य खेला गया। जिसमें हरदोई ने अलीगढ़ को 6-0 से पराजित किया। हरदोई की तरफ से प्रिंसी ने तीन गोल किए और तीन गोल जैनब ने किये। इस टीम में  अलीगढ़ की किरण कुमारी को मैन ऑफ द मैच  का पुरस्कार दिया गया।
आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच पुरुष वर्ग में मेरठ बनाम गाजियाबाद के मध्य खेला गया। जिसमें गाजियाबाद ने मेरठ को 6-2 से पराजित किया। गाजियाबाद की तरफ से करण ने तीन गोल किए और धनंजय ने दो गोल किए, अमित ने एक गोल किया। मेरठ की तरफ से मयंक ने एक गोल किया और शुभम ने एक गोल किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे मेरठ टीम के आशीष को दिया गया।
आज का तीसरा सेमीफाइनल मैच महिला वर्ग में खेला गया आगरा बनाम बी डी जैन कॉलेज के मध्य। जिसमें आगरा ने बी डी जैन को 4-0 से पराजित किया। आगरा की तरफ से दो गोल भूमि ने और दो गोल वंशिका ने किये ।इस मैच में बी डी जैन कॉलेज की टीम की मनीष सेन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आज का चौथा सेमीफाइनल मैच आगरा बनाम अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आगरा ने अलीगढ़ को 4-3 से पराजित किया ।आगरा की तरफ से दो गोल खलील एक गोल दिनेश एक गोल मनीष ने अलीगढ़ की तरफ से एक गोल आदित्य ने किये, एक गोल मंगल यादव, एक गोल सौरव यादव ने किया। अलीगढ़ की तरफ से मैन ऑफ द मैच रहे प्रतीक यादव को पुरस्कार दिया गया।
इस मैच में निर्णायक रहे प्रशांत शुक्ला, शकील खान ,अमित सक्सेना, रश्मि कुमारी, आशा कुमारी, अख्तर एहसान उल परवेज आदि रहे।
इस मैच में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बच्चों को आशीष वचन दिए । एसीपी इमरान अहमद  और योगेश पवार चौकी इंचार्ज सदर, अखिल बंसल सतीश गोयल, संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल ,उमेश अग्रवाल, प्रियंका, शाहिद अंसारी उत्तर मध्य रेलवे ,वीरेंद्र सिंह बॉबी ,ओम प्रकाश शर्मा टूर्नामेंट ऑब्जर्वर अग्रवाल तपेश शर्मा आगरा हॉकी उपाध्यक्ष, परमजीत सिंह ,कुलदीप सिरोही ,डॉ जयशंकर यादव , पूर्व प्राचार्य नरेंद्र यादव  आदि मौजूद रहे।  इस टूर्नामेंट का संचालन संजय गौतम ने किया और अतिथियों का साधु-बाद भी किया।
कल दिनांक 15 जनवरी 2026 को देवीराम का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें पुरुष वर्ग में गाजियाबाद बनाम आगरा और दूसरा फाइनल मैच महिला वर्ग में आगरा बनाम हरदोई के मध्य खेला जाएगा।
कल के मुख्य अतिथि डॉ प्रशांत गुप्ता प्रधानाचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा और अशोक ध्यान चंद ओलंपियन अर्जुन अवार्ड और विशिष्ट अतिथि सुबोध खांडेकर इंटरनेशनल प्लेयर, मनजीत सिंह राष्ट्रीय खिलाड़ी हमारे बीच मौजूद रहेंगे।

ओलंपियन अशोक ध्यानचंद आगरा पहुंचे

ओलंपियन अशोक ध्यानचंद आज सायं आगरा पहुंच गये। उनके सम्मान में होटल देवीराम में रात्रिभोज दिया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा खिलाड़ी और मीडिया बंधु  भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *