आफत की बारिश ने जिले में मचाई तबाही

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश रविवार को भी आफत के रूप में बरस रही है। तड़के करीब चार बजे पड़ी मूसलाधार बारिश ने शहर से लेकर गांव तक में तबाही मचा दी है। गरीबों के तो कच्चे मकान ढह गए हैं ।वहीं पुराने मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत तक हो गई है। वहीं सिकंदरा रुनकता हाईवे पर जलभराव इतना अधिक हो गया है कि लोगों की गाड़ियां डूबती दिख रही थीं। वहीं खेतों में खड़ी फसल बारिश में डूबने के कारण किसान परेशान हैं। मौसम विभाग अभी इस मौसम से राहत की राह नहीं बता रहा। संभवना जतायी जा रही है कि 11 अक्टूबर तक मौसम इसी तरह का रह सकता है।
अछनेरा के गांव सांधन में बिजलीघर के पास पट्टे की जगह पर नट जाति के बबली पुत्र रौतान का  मिट्टी का कच्चा मकान बना हुआ था। कई दिनों से हो रही बारिश होने के कारण उसके घर की नींव कमजोर हो गई। रात्रि में बारिश के दौरान उसकी दीवारें जा गिरी। परिजनों ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। मकान गिरने पर राशन सामग्री तथा घर का पूरा सामान पानी में तैरने लगा। बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाते हुए बबली और परिजनों ने पड़ोसी के घर में शरण ली। पीड़ित का कहना है, पहले ही वह प्रधान से पक्के मकान की मांग कर चुके हैं लेकिन  कोई सुनवाई नहीं हुई । अब परिवार के खुले में आ जाने के बाद बबलीने प्रशासन से मांग की है कि उनका पक्का मकान बनवाया जाए। ताकि परिवार सहित गुजर बसर हो सके।
किरावली तहसील के पूरे क्षेत्र में बारिश से किसानों को फसल के नष्ट होने से नुकसान पहुंचा है। जिसमें बाजरा की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है और पशुओं का चारा तक पानी में डूब कर सड़ चुका है। खेतों में पक चुकी धान की फसल भी सड़ गयी है । बारिश से गांव गढ़ीमा के किसानों के धान की फसल पानी में डूब चुकी है तथा खेतों में घुटनों से ऊपर तक पानी है।बबली के घर के पास ही बने वीरेंद्र का मिट्टी का बना कच्चा मकान भी बारिश में गिरासू स्थित में है। वीरेंद्र ने बताया कि मकान की कच्ची दीवारें पूरी तरह से कमजोर हो चुकी हैं तथा लीपापोती करके उन दीवारों को रोक रखा है। लेकिन बारिश इसी प्रकार जारी रही तो कच्चा मकान भी गिर सकता है। एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भेजे गए हैं एवं दैवीय आपदा की मद से नियमानुसार राहत दी जाएगी। तथा खण्ड बिकास अधिकारी से पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनवाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *