कासगंज। जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है | कासगंज के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे और जिला प्रभारी विक्रांत आजाद ने बताया रविवार को एक महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर एम्बुलेंस कर्मियों व आशा के सहयोग से एक बार फिर से एम्बुलेंस में एक बच्चे की किलकारी गूंजी |
आशा कपूरी देवी ने बताया कि विकास क्षेत्र सहावर के गांव रायों की पूजा देवी को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई। सूचना पर 10:42पहुंची 108 एम्बुलेंस नम्बर यूपी 32 बीजी 8804 द्वारा पूजा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर लाया जा रहा था। रास्ते में प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से ईएमटी प्रदीप कुमार पायलट शैलेंद्र कुमारआशा कपूरी देवी ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी साइड में खड़ी करके सुरक्षित प्रसव10:52 कराया |इसके बाद सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर में परीक्षण हेतु लाकर भर्ती कराया । डा. स्वाति ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।