आगरा, 22 दिसंबर। समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों का 23 दिसंबर 2023 से खुलने का समय प्रातः 9 बजे से होगा। इस आशय के आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने दिये हैं। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने भी इन आदेशों का अनुपालन कड़ाई से करने के निर्देश दिये हैं। सर्दी के प्रकोप के कारण अग्रिम आदेशों तक स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है।