आगरा।उत्तर प्रदेश ओपन स्टेट ताइक्वान्डो प्रतियोगिता 2022 के लिए पंकज शर्मा टूर्नामेन्ट डायरेक्टर बनाए गए हैं। पीएसएस,ईएसएस एवं एलईडी स्क्रीन की सहायता से लाइव स्कोर प्रदर्शित कर कराएंगे प्रतियोगिता। जिला ताइक्वान्डो संघ,के अध्यक्ष डा एमसी शर्मा की सूचनानुसार बरेली के स्पर्श रिज़ोर्टस के इण्डोर हाॅल में 10 से 12 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश ओपन स्टेट सब- जूनियर,कैडेट,जूनियर एवं सीनियर-बालक एवं बालिका-फाइट एवं पूमसे ताइक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्रतियागिता हेतु जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के सचिव पंकज शर्मा को टूर्नामेन्ट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। जिला ताइक्वान्डो संघ के अध्यक्ष डा एमसीशर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दीं हैै।