आगरा-11.07.2025/अधिशासी अभियन्ता नि०ख०-2, लो०नि०वि० ने अवगत कराया है कि चन्दौसी-आगरा-तॉतपुर-कोट मार्ग (एस०एच०-39) पर अकोला व कागारौल आबादी के मध्य कि0मी0-221 में खारी नदी पर स्थित सेतु की डेक स्लैब की बियरिंग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत सेतु को भारी वाहनों के आवागमन हेतु बन्द कर दिया गया है। लालऊ से कागारौल जाने वाले भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में दक्षिणी बाईपास से आगरा ग्वालियर राष्ट्रीय मार्ग होकर तेहरा गढ़मुक्खा होते हुए कागारौल पर डायवर्ट किया गया है।