आगरा। एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन की सूचना अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर “आओ खेलें मुहिम “शुरू की जा रही है ।उसी के तहत ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों को देश के विभिन्न स्कूलों में खेल दिवस पर विभिन्न स्कूलों में जाकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया था। इसी तरीके से इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स के विजेता खिलाड़ियों को देश के 25 शहरों के 25 स्कूलों में भेजा जा रहा है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश में 2 स्कूलों का चयन हुआ है जिसमें एक स्कूल वाराणसी का है, जहां पर विजय यादव जाएंगे जबकि दूसरा स्कूल आगरा का सुप्रसिद्ध स्कूल एम डी जैन इंटर कॉलेज है ।यहां पर कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी पूजा गहलोत जो कि राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती चैंपियन 2016 में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। 2017 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं ।अंडर 23 वर्ल्ड कुश्ती में रजत पदक जीत चुकी है ।इस मुहिम के तहत स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा देश के 25 तथा उत्तर प्रदेश के 2 विद्यालयों के लिए चयनित होने पर सारी व्यवस्थाएं देख रही हैं ।आगरा के एमडी जैन इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन( पीएनसी), अखिल बरौलिया प्रबंधक तथा डॉ जितेंद्र कुमार जैन महामंत्री ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष की बात है उत्तर प्रदेश के 2 तथा देश के 25 स्कूलों में हमारे विद्यालय को इस नेक कार्य के लिए चयनित किया गया है। हमारी ओर से खिलाड़ी के स्वागत में किसी प्रकार से कोई कमी नहीं की जाएगी बहुत ही भव्य स्वागत किया जाएगा। एमडी जैन इंटर कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी रीनेश मित्तल ने बताया कि खेल दिवस दादा ध्यानचंद के जन्म दिवस के उपलक्ष में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर छात्रों व खिलाड़ियों में बहुत ही उत्साह है । सभी उनके स्वागत के लिए बहुत ही आतुर हैं।