आगरा-15.01.2025/आज मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश में स्थापित सीबीजी (कम्प्रेस्ड बायोगैस) प्लांट और बायोगैस इकाईयों को फसल उपलब्ध कराने के लिए एफपीओ और एफपीओ के सदस्यों का एग्रीगेटर के रूप में चयन की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि चयनित एफपीओ को 50 लाख की परियोजना हेतु 32 लाख का अनुदान देय होगा, जिसमें 24 लाख एफपीओ को तथा दो सदस्यों को 4-4 लाख का अनुदान देय होगा। बैठक में यह भी बताया गया कि चयनित एफपीओ जनपद से फसल अवशेष एकत्र करके इकाईयों को उपलब्ध करायेगा तथा अनुदान से क्रय किये गये यंत्रों को बाजार दर से 20 प्रतिशत कम किराये पर कृषको को संचालन हेतु उपलब्ध करायेगा। इस हेतु जनपद के एफपीओ द्वारा सीबीजी प्लांट की कम्पनी बीएफसी प्राइवेट लिमिटेड से अनुबन्ध किया गया है। उक्त अवसर पर उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
