कासगंज (आगरा)। सहावर के गांव नबावगंज में महिला ने साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस और ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला । गांव नबावगंज निवासी अवधेश की पत्नी 30 वर्षीय नीतू रोज की तरह मंगलवार को कमरे सोने चली गई थी। सोने से पहले उसके पति से कोई कहा सुनी और झगड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे अवधेश ने जब कमरा खुलवाने का प्रयास किया ताे वह अंदर से बंद था। दरबाजे के छेद में झांक कर देखा तो नीतू का शव कूंदे से फंदे पर लटका हुआ था। गांव में भी यह खबर फैल गई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दरवाजा तुड़वाकर शव को बाहर निकाला। सीओ ने मौके का निरीक्षण किया है। घटना की जानकारी मृतका के पिता को दे दी गई है। सीओ अजीत सिंह ने बताया कि नीतू ने खुदकुशी की है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पूछताछ में घटना का कारण पति पत्नी के बीच झगड़ा बताया जा रहा है।