जनहित के कार्याें को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें-जिलाधिकारी

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलक्ट्रेट सभागार में जनपद की समस्त नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा कराये जाने वाले प्रस्तावित नाली, खड़ंजा, इण्टरलाकिंग व अन्य निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि जनहित से जुड़े हुये कार्यों को ही प्राथमिकता के साथ कराया जाये। कार्य स्वीकृत करने से पहले सत्यापन कराया जायेगा। जनहित में सरकारी धनराशि का पूर्ण सदुपयोग किया जाये। जहां वास्तव में आवश्यकता है, वहां अच्छे प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करायें। कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ करायें। अन्यथा कड़ी कार्यवाही करते हुये सम्बंधित से वसूली की कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका गंजडुण्डवारा के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त प्रस्तावित कार्यों का सत्यापन कराया जायेगा। कैनाल रोड पर बम्बा पुलिया एवं कुछ अन्य अनावश्यक कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि स्थानीय आवश्यकता के अनुसार अच्छे प्रोजेक्ट बनायें। किसी चौराहे और पार्क का सौंदर्यकरण व लाइटिंग आदि की अच्छी व्यवस्था का प्रस्ताव बनायें। जिलाधिकारी ने नगर पालिका सोरों के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि लहरा रोड पर आरसीसी नाला, हरि की पौड़ी, परिक्रमा मार्ग, नुमायश ग्राउण्ड, पर्यटन केन्द्र के आसपास इस प्रकार कार्य करायें कि साफ सफाई की व्यवस्था काफी अच्छी रहे, कहीं भी गंदगी या कचरा नहीं दिखना चाहिये। नगर पालिका कासगंज के कार्याें की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि फोगिंग मशीन, ट्रेक्टर ट्राली, कूड़ा ट्राली एवं अन्य सफाई उपकरण क्रय के साथ ही नाला सिल्ट सफाई कर्मियों के लिये विशेष सेफ्टी सूट भी क्रय किये जायें। आवास विकास के सेक्टर 4 बी में जलनिकासी हेतु नाली, पुलिया निर्माण सहित समुचित व्यवस्थायें कराई जायें। जिन आवासीय क्षेत्रों में जलभराव की समस्या है, वहां कार्य कराने के लिये प्रस्ताव बनायें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के प्रस्तावित कार्यों की गहनता से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव, एएसडीएम, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं समस्त नगर पालिका व नगर पंचायतों के ईओ एवं जेई उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की ग्राम गोयती में जनचौपाल आज।
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में बुधवार को विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत गोयती के ग्राम सचिवालय में दोपहर 12 बजे से जनचौपाल का आयोजन किया जायेगा। जनचौपाल में जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों की समस्या व शिकायतों को सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत का स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
जनचौपाल व ग्राम पंचायत भ्रमण के समय सम्बंधित तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी शासन की नवीन योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं सहित उपस्थित रहेंगे। चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग व अन्य विभागों द्वारा पात्रों को योजनाओं से लाभांवित करने के लिये शिविर भी लगाये जायेंगे।
——————
अध्यक्ष जिला पंचायत ने गंगा नदी में छोड़े 01 लाख, 66 हजार मछली के बच्चे।

कासगंज: अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रत्नेश कश्यप की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील पटियाली एवं विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के कादरगंज घाट पर रिवर रैचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा कादरगंज पुल के निकट गंगा नदी की बहती जल धारा में नाव के द्वारा 01 लाख, 66 हजार मछली के बच्चे छोड़े गये।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कश्यप ने रिवर रैचिंग कार्यक्रम एवं जनजागरूकता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा कि इन मछली के बच्चों से मत्स्य पालकों को काफी लाभ मिलेगा। मत्स्य बीज को लोग नदी से न निकालें, सरकार का उद्देश्य मत्स्य सम्पदा को बनाये रखने के लिये यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह मत्स्य बीज बहती धारा में लगभग 05 किलोमीटर दायरे में ही रहते हैं। मत्स्य पालन, मत्स्य पालकों के लिये एक रोजगार का साधन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का सभी मत्स्य पालक पूरा लाभ उठायें और अपनी आय बढ़ाकर जीवन स्तर में सुधार लायें। इस योजना का लाभ लेने के लिये 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उपनिदेशक मत्स्य अलीगढ़ मण्डल राजेन्द्र सिंह द्वारा रिवर रैंचिंग एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की विस्तार जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य बॉबी कश्यप, आराम सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी रविकुमार लोनियां, हीरालाल कश्यप, प्रधान कादरगंज पुख्ता आमोद कुमार, उपनिदेशक मत्स्य अलीगढ़ मण्डल राजेन्द्र सिंह, डीपीआरओ देवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य गिरीश चन्द्र तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

लाभार्थी डाकघर के बचत खाते से भी ले सकेंगे योजनाओं का लाभ।

कासगंज: भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेश दायरे को बढ़ाते हुये भारतीय डाक विभाग को अन्य बैंक खातों के साथ वित्तीय लेनदेन को मूर्तिरूप प्रदान करने के लिये डाकघर बचत बैंक खातों में नेफ्ट सेवा प्रारम्भ कर दी गई है। डाकघर बचत बैंक खातों को आईएफएससी कोड प्रदान कर दिया गया है, जिससे अन्य बैंकों के साथ लेनदेन संभव हो सकेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि डाकघर बचत बैंक खाते में इस तरह की प्रक्रिया होने से प्रत्यक्ष लाभार्थी अन्तरण डीबीटी योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन क्षेत्रों में जहां बैंकिंग सेवायें उपलब्ध नहीं हैं वहां पर भी डाकघरों के माध्यम से लाभार्थियों को वित्तीय समावेशन करने में मदद मिलेगी। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अपने स्तर से भी दिशा निर्देश जारी कर दें जिससे जनपद में शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डाकघरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न डीबीटी योजनाओं का लाभ मिल सके।
————-
चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल हेतु 30 सितम्बर तक करें आवेदन

कासगंजः माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि जनपद न्यायालय कासगंज के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कार्यालय में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम हेतु चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति होनी है। जिसके लिये निर्धारित फार्म को भरकर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज में फार्म जमा करने की तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सीनियर डिवीजन कासगंज ने बताया कि पूर्व में यह तिथि 15 सितम्बर निर्धारित थी। अब 30 सितम्बर  तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज में शाम 05 बजे तक नियुक्ति हेतु फार्म जमा किये जा सकेंगे।
——————–
पोषण जनजागरूकता चित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज श्रीगणेश इंटर कालेज में।
कासगंज: 01  से 30 सितम्बर  तक पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के माध्यम से देशभर में वृह्द जनसंपर्क व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जनपद कासगंज में 29 सितम्बर तक विशेष जागरूकता अभियान संचालित है।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज में पोषण माह एवं सरकार की योजनाओं पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मा0 सांसद/ विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। मंच पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स, स्वयं सहायता समूहों, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 29 सितम्बर को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्कूलों के बच्चे प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रदर्शनी का समापन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *