किसान बंधु डी ए पी के साथ एन पी के, नैनो यूरिया आदि उर्वरकों का प्रयोग कर ले अधिक पैदावार
आगरा 15.10.2024 -जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा उर्वरक रैक अनलोडिंग स्थल का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया।अनलोडिंग स्थल पर अनलोड की जा रही उर्वरक की विस्तार से जानकारी चाही, जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आज जनपद को सहकारी समितियों के माध्यम किसानो को वितरण हेतु इफ्को की रैक अपलोड की जा रही है, जिसमें 2520 मीट्रिक टन डी ए पी तथा 693 मीट्रिक टन एन पी के और प्राप्त हुआ है।
जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राप्त डी ए पी तथा एन पी के को उन सहकारी समितियों में पहले भेजा जाए जहाँ की मांग लंबित हैं तथा किसानों को उनकी फसल/ एरिया के अनुसार डी ए पी/ एन पी के उपलब्ध नहीं हो पाई है तथा सहकारी समितियों को भेजी जाने वाली डी ए पी/ एन पी के का विवरण अंकित कराते हुए सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि किसानो को डी ए पी के साथ साथ एन पी के उर्वरक के लिए प्रेरित करने और एन पी के के प्रयोग से फसल की पैदावार बढ़ने आदि की जानकारी का किसान गोष्ठी, समाचार पत्रों, पंपलेट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार प्रसार कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रगतिशील किसानो एवं विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को, ऐसे किसानों से उनके कार्य स्थल पर मुलाकात कराए जो एन पी के, नैनो यूरिया आदि के प्रयोग कर लाभ ले रहे हैं, जिससे वह भी एन पी के, नैनो यूरिया आदि के लाभों के साथ ही साथ प्रयोग की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों तथा विभिन्न किसान संगठनों से अपील की है कि वह भी डी ए पी के साथ एन पी के, नैनो यूरिया आदि उर्वरकों का प्रयोग करे अधिक पैदावार प्राप्त करे।