कासगंज में पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

कासगंज । खेत पर सो रहे किसान की हत्या उसके पुत्र ने ही की थी।  आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में जमीन का बटवारा न करने से क्षुब्ध होकर पिता की हत्या करना स्वीकारा है। बीती 10 मई को थाना गंजडुंडवारा के गांव नगला चिना में खेत पर सो रहे 60 वर्षीय किसान कालीचरण पुत्र वेदराम की हत्या की गई थी। हत्या के संबंध में पुत्र सुभाष ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने घटना के पर्दाफाश के लिए सीओ आरके तिवारी के नेतृत्व में सर्विलांस, एसओजी और काेतवाली पुलिस की टीमों को लगाया था। सुरागकसी में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि किसान के पुत्र सुरेश ने ही उसकी हत्या की है। जानकारी के आधार पर पूछताछ के लिए पुलिस ने सुरेश को हिरासत में लिया। जब उससे पिता की हत्या के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कुल्हाड़ी से प्रहार कर पिता की हत्या करना स्वीकारा है। एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने  यह जानकारी दी कि आरोपित ने बताया है कि वह पिता से जमीन के बटवारे की बात कहता था तो पिता उसे बंटवारे में जमीन देने से इनकार कर दिया और वह इस जमीन को मेरी पुत्री जिसका पालन पोषण मेरा भाई सुभाष करता है, को देना चाहते थे। इसी से क्षुब्ध होकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर पिता की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को पटियाली रोड स्थित एक खेत से बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *