आगरा कालेज बना विवि हाकी चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। डा. भीम राव अंबेडकर विश्व विद्यालय द्वारा एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम पर अन्तर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 4 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच मे कृष्णा कॉलेज मे बीएसए कॉलेज मधुरा को 4-3 से हराया । दूसरे मैच में आगरा कालेज की टीम ने के आर कालेज मथुरा को 2-1 से हराया।
आगरा कालेज की ओर से पवन और अनिल ने गोल किया। जबकि के आर कालेज की ओर से शेखर शर्मा ने गोल किया। फाइनल मैच आगरा कालेज और कृष्णा कालेज के मध्य खेला गया। यह मैच आगरा कालेज ने 2-1 से पराजित विश्वविद्यालय हाकी चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। मैच निर्णायक – सर्वश्री अमिताभ गौतम, अजय कुमार सिंह, गौरव शर्मा, गौरव रहतोला, के०पी० सिह यादव, एस कुमार शर्मा थे। इस अवसर पर  संजय नेहरू, जयदीप शर्मा, पंकज कुमार, निशात हुसैन, गरजन सिंह कुलदीप, गोपाल भगत, धर्मेन्द्र बघेल, डा.राम निवास मुदगल आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में चयन कर्ता डा. जय शंकर यादव, धर्मेंद्र  कुमार, दलवीर सिंह धे । पुरस्कार वितरण डा. अखिलेश चन्द सक्सैना व राजीव सोईने किया । उन्होंने खिलाड़ियो को मेडल तथा ट्राफी प्रदान की। सभी का धन्यवाद ज्ञापन संयोजक महा विद्यालय के सचिव डा.राजवीर सिंह ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *