आगरा। भीम नगरी आयोजन समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नगर निगम ने टाटा गेट से लेकर आवास विकास सेक्टर 4 तक सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाये। नगर निगम द्वारा चलाए गए अभियान के कारण दुकानदारों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सड़क किनारे लावारिस हालत में रखे खोखे, ठेल धकेल और काउंटरों को जब्त किया गया। कई स्थान पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम कर्मियों के साथ दुकानदारों की नोक झोंक भी हुई। कारगिल पेट्रोल पंप के पास एक दुकानदार द्वारा सड़क किनारे जनरेटर रखने पर उससे ₹10000 का जुर्माना भी वसूला गया। चेतावनी दी गई कि यदि उसने शाम तक जनरेटर नहीं हटाया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
इस बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में आवास विकास क्षेत्र में भीम नगरी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को पहुंचने को लेकर नगर निगम द्वारा आज सुबह से ही पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अजय सिंह और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में टाटा गेट से लेकर आवास विकास सेक्टर 4 तक सड़क के दोनों और फुटपाथों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। नगर निगम द्वारा टाटा गेट, शंकरगढ़ पुलिया, रामनगर पुलिया ,बोदला रोड, कारगिल पेट्रोल पंप, कर कुंज से सेक्टर 4 तक सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा रखे गए काउंटर और दुकानों के आगे लगाए गए टिन शेड व तिरपाल आदि को हटवाया गया। नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों में दिनभर हड़कंप की स्थिति बनी रही। नगर निगम के अधिकारी भी मुख्यमंत्री के आगमन रूट का निरीक्षण कर कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कराने में जुटे रहे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई मुख्यमंत्री इस रूट से आवास विकास क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहा है। यही वजह है कि लगभग साढ़े सात किलोमीटर लंबे इस रूट पर दिनभर अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रहीं।