आगरा कैंट क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।
जिसमें लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभिकरण के अंतर्गत नई सड़कों का निर्माण/चौड़ी एवं सुंदरीकरण, ओडीआर/एमडीआर/राज्य राजमार्गों के अनुरक्षण तथा सेतु का निर्माण आदि में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की और दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग यूपीआरएनएसएस, ग्रामीण अधिकरण विभाग, सेतु निगम, विश्व बैंक इकाई उत्तर प्रदेश जल निगम, यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन, आवास एवं विकास परिषद, गंगा जल परियोजना, राजकीय निर्माण निगम, यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम, यूपी सिडको, उत्तर प्रदेश जल निगम, आगरा विकास प्राधिकरण आदि की विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान थाना बासौनी में 16 व्यक्तियों की क्षमता के हॉस्टल एवं एक विवेचना कक्ष का निर्माण व थाना खेड़ा राठौर तथा थाना पिढौरा में 32 व्यक्तियों की क्षमता के हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण, में संबंधित अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए गये। बैठक में सम्बन्धित अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत काराया कि एनएच-2 से एनएच-03 को जोड़ने हेतु तथा प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड आगरा में भवन निर्माण की 300 मीटर बाउंड्री वॉल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा हस्तान्तरित कर दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी के ग्राम बटेश्वर में स्थित बटेश्वर धाम के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य, बाह विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य एवं आगरा कैंट जनपद आगरा में राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण, बाह गांव संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पिनाहट में छात्रावास एवं ग्राम विकास विभाग क्षेत्र ग्राम टी एचपी रेट्रोफिटिंग पेयजल योजना के कार्यों को यथा शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर बैठक में परियोजना निदेशक  राजकुमार लोधी मुख्य चिकित्सा अधिकारी  अरुण श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश भोंडले तथा समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *