आगरा,25 जनवरी। आगामी जी-20 के प्रतिनिधिमंडल के आगमन हेतु मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से चल रहे विकास कार्य, सड़क, मरम्मत कार्य, सौन्दर्यीकरण कार्य, हॉर्टीकल्चर व्यूटीफिकेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम की कार्य योजना के बारे में समीक्षा बैठक की। जिस पर मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि विकास कार्य, सड़क एवं मरम्मत कार्य, सौन्दर्यीकरण कार्य, हॉर्टीकल्चर व्यूटीफिकेशन कार्य किए जा रहे हैं, जिस पर मुख्य सचिव ने शेष कार्यों को यथाशीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर प्रीतिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौंड़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।