आगरा, 25 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली;उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा विवेक संगल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, आज जिला कारागार, आगरा, में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन एवम् बच्चा बैरक का निरीक्षण किया गया।शिविर में जिला कारागार, आगरा के उप कारापाल हरवंश पांडे, के.पी. सिंह एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के सचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बच्चा बैरक के बंदियों को उनके अधिकारों तथा शिक्षा प्राप्त किए जाने एवम् निःशुल्क विधिक सहायता के विषय पर विस्तार से विधिक जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि यदि हम शिक्षित हैं तो हमारा कोई भी कहीं पर भी अनुचित लाभ नहीं उठा सकता। इसीलिए हमें स्वयं भी शिक्षित होना चाहिए तथा अपने साथियों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करना चाहिए।
इसके अतिरिक्त उपस्थित,बंदियों ने किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं बताई। फिर भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित उप कारापाल को निर्देशित किया गया कि बंदियों को, मनोरंजन हेतु बैरक में टी.वी. एवं गेम (जैसे लूडो, कैरम बोर्ड) की तथा पढ़ाई-लिखाई से संबंधित आवश्यक सामग्री की उपलब्धता कराया जाने हेतु तथा समुचित साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना सुनिश्चित करें तथा जिन निरुद्ध बंदियों के पास मुकदमे की पैरवी किए जाने हेतु तथा जेल अपील तैयार किए जाने हेतु अधिवक्ता नहीं हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता की मांग कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अपर जिला जज/ सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा द्वारा आज कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा में मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यालय में उपस्थित कर्मचारीगणों,पराविधिक स्वयंसेवकों, अधिवक्ताओं व वादकारियों को विहित प्रारुप पर शपथ भी दिलाई।