आगरा। आगरा व्यापार मंडल द्वारा लुहार गली एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री का भव्य स्वागत किया ।आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल नें विट्ठलनाथ मंदिर में स्वागत समारोह में बोलते हुए कहा कि जब हमारे सहयोगी संस्थाओं के चुनाव होते हैं तो उनका एक ही मकसद होता है कि जो भी अध्यक्ष महामंत्री चुने जायें उन्हे अपनी संस्था से भरपूर समर्थन मिले। ऐसा ही इस चुनाव में देखने को मिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संदीप गुप्ता को 183 मतों से विजय हासिल हुई। इससे संदेश जाता है कि संगठन बहुत मजबूती के साथ कार्य करेगा। मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आगरा व्यापार मंडल के किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला । आगरा व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों नें निर्वाचित अध्यक्ष महामंत्री का फूल मालाएं पहनाकर, शाल ओढ़ा कर स्वागत किया ।सबसे पहले टी एन अग्रवाल ने स्वागत सत्कार किया ।कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने संदीप गुप्ता को शाल ओढ़ा कर गले में माला डालकर और पगणी पहनाकर स्वागत किया ।लुहार गली एसोसिएशन के सभी सदस्य इस समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम केसमापन पर अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। समारोह में जय पुरसनानी, ताराचंद गोयल ,राकेश बंसल, रनवीर सिंह राठौड़ ,राजेश सिंघल ,मुकेश अग्रवाल, छिंगामल जैन, अमित जैन शामिल हुए ।लुहार गली एसोसिएशन से मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, निर्मल जैन ,कन्हैयालाल अग्रवाल रिंकू रिषभ जैन ,अंजुल बंसल प्रमुख रूप से शामिल हुए।