10 करोड़ से निखरेगा बुद्धा पार्क का सौंदर्य, बनेगा आकर्षण का नया केंद्र

Press Release उत्तर प्रदेश

बाउंड्री वॉल , फुटपाथ से लेकर स्कल्पचर तक स्थापित किए जाएंगे, गर निगम ने पूरी की टेंडर प्रक्रिया, जल्द शुरू होगा काम

आगरा | शहरवासियों को एक और हरा-भरा व आधुनिक विश्राम स्थल मिलने जा रहा है। नगर निगम प्रशासन ने कालिंदी विहार सौ फुटा रोड, शाहदरा के निकट स्थित बुद्धा पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए करीब 10 करोड़ रुपये (₹1049.31 लाख) की राशि स्वीकृत की है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुद्धा पार्क को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पार्क के चारों ओर मजबूत बाउंड्री वॉल का निर्माण होगा, वहीं रंग-बिरंगी टाइल्स से सजे फुटपाथ आगंतुकों का स्वागत करेंगे। पार्क के टीलों पर सुंदर स्कल्पचर (प्रतिमाएं) लगाई जाएंगी, जिससे यह क्षेत्र कलात्मक दृष्टि से भी आकर्षक बनेगा।

पार्क में सैर-सपाटे और सामाजिक आयोजनों के लिए आने वाले लोगों के लिए एक बड़ा हॉल भी बनाया जाएगा। साथ ही, स्वच्छता और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय और यूरिनल का भी निर्माण कराया जाएगा।

—– नगर निगम और वन विभाग का संयुक्त निरीक्षण

बुद्धा पार्क के विकास कार्यों की तैयारी के तहत बुधवार को नगर निगम प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों ने पार्क का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क के टीलों पर उगी जंगली झाड़ियों को हटाने की योजना पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि झाड़ियों की सफाई का कार्य शीघ्र ही शुरू कराया जाएगा, जिससे सौंदर्यीकरण कार्य में कोई बाधा न आए।

—नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि “बुद्धा पार्क को आगरा का एक मॉडल पार्क बनाने का लक्ष्य है। यहां आने वाले लोगों को प्राकृतिक वातावरण के साथ आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। हमारा प्रयास है कि सौंदर्यीकरण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो, ताकि नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराया जा सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *